कोरबा

संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा सिलंबम
25-Sep-2022 2:42 PM
संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा सिलंबम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 सितंबर।
संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा अंतर्गत 24 सितंबर को तैराकी का क्षेत्रीय चयन तरणताल जगदलपुर और सिलंबम का मड़ानार में आयोजित किया गया।
जिला शिक्षाधिकारी अशोक पटेल के मार्गदर्शन से तैराकी में कोण्डागांव जिला से श्यामलाल अभिषेक मानेश्वरी अंबिका सुकमन मन्नू निखिल तनुभास्कर राज्यस्तर के लिए चयनित हुए, वहीं सिलंबम में प्रशिक्षक शिवचरण साहू के 28 बच्चे मड़ानार से उषा, खिलेंद्री, सुकायरीन, दिलेंद्री, अंजली, चीनू, सिंधु, रसिका, मोनिका, नेहा, सुबती, वेदिका, कामेस्वरी, विष्णु, नीतेश, लोकेश, खिलेंद्र, पवन, खगेश्वर, बुधम्न, रोहित,  मजनू, हसेंद्र, राजेश, सत्या और चिपावंड से बीरेंद्र व परमेश्वर का चयन किया गया। अब ये सभी खिलाड़ी कोण्डागांव में 16 से 19 अक्टूबर तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगता में भाग लेंगी।

इस अवसर पर सिलंबम के प्रशिक्षण शिवचरण साहू, व्यायाम अनुदेशक सुधा तिवारी, तैराकी के प्रशिक्षक लक्ष्मी निषाद, राजुला नेगी, प्राचार्य मनोज फिलिप,  खेल प्रभारी, द्रोण साहू, नीरज ठाकुर, हीरालाल चुरेंद्र द्वारा चयन प्रक्रिया में सहयोग प्रदान किया गया।
 


अन्य पोस्ट