कोरबा

खेत से पानी निकालने गए युवकों पर भालू का हमला, एक के सिर दूसरे के हाथ से नोचा मांस
16-Aug-2022 11:53 AM
खेत से पानी निकालने गए युवकों पर भालू का हमला, एक के सिर दूसरे के हाथ से नोचा मांस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 16 अगस्त।
झाड़ियों के पीछे छिपे भालू ने खेत में काम करने गए दो युवकों पर अचानक हमला कर दिया। इससे दोनों घायल हो गए। शोर मचाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया।

जानकारी के अनुसार घटना कोरकोमा वन सर्किल के केरवा ग्राम की है। यहां लगातार बारिश होने के कारण खेतों में पानी भरता जा रहा है। फसल को नुकसान से बचाने के लिए ग्राम के दो युवक पदम सिंह कंवर और राजकुमार खेत में पानी निकालने के लिए गए थे। इसी दौरान झाड़ियों के बीच छिपे एक भालू ने बाहर निकलकर दोनों पर हमला कर दिया। भालू ने पदम सिंह के सिर और राजकुमार के हाथ पर पंजे से हमला किया, जिससे दोनों घायल हो गए हैं। हमला होते देख दोनों युवकों ने बचाव की गुहार लगाई। कुछ दूर पर काम कर रहे दूसरे मजदूर शोर मचाते हुए दौड़े, तब घबराकर भालू जंगल की ओर भाग गया। दोनों का इलाज कराया जा रहा है।


अन्य पोस्ट