कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 जुलाई। कोण्डागांव शास्त्रीय संगीत समिति के संयोजक अनुप विश्वास जो कि गजल सम्राट पंकज उधास के बहुत बड़े प्रशंसक, जिन्होंने मई 2020 एक टेलिफोनिक मोबाईल वार्तालाप के दौरान पंकज उधास को एलबम की गायकी में एक और नवाचार करने की सलाह दी। जिसे पंकज उधास ने सहर्ष स्वीकार किया था। इसके पश्चात 30 सितम्बर 2020 से पंकज उधास द्वारा किये गए अपने फेसबुक पर पोस्ट के लिंक पर अनुप ने अपने 35 वर्ष के अनुभव के आधार पर अंग्रेजी में कमेन्ट पर लगातार लिखा, जिसे उधास के विश्वभर में फैले अनेक फैन्स ने पढ़ा तथा इस दौरान दस से अधिक बार पंकज उधास साहब का ध्यान आकृष्ट करने में सफल हुए।
ज्ञात हो कि अनुप ने 1985 से 2019 तक (महामारी काल के पहले तक) जगदलपुर, रायपुर, रायगढ,़ नागपुर, दिल्ली के अलावा मुबई के 5 लाईव व चैरिटी समेत कुल 14 कार्यक्रमों मेें शामिल होकर अब तक लगभग 23 हजार किमी. का सफर तय कर लिया है।
अनुप की इस दिवानगी से प्रभावित होकर गजल सम्राट पद्यश्री पंकज उधास ने अपने फेसबुक खास फ्रेन्डलिस्ट वल्र्डवाईड 3499 संख्या में उनका नाम शामिल कर लिया है। इस उपलब्धि पर कोण्डागंाव नगर के कला प्रेमियों मध्य हर्ष व्याप्त है व हितेन्द श्रीवास, रामुराव, संजय राठौर, ऋषिदेव सिंह नलीन पाण्डेय, ऐकंट राव, ब्रिजेश तिवारी, मधु तिवारी, फादर ऑफ क्रिकेट सुरंजन आचार्य, शिव तिवारी, भुपेश पाणीग्राही, ईरशाद अंसारी, सुनिल चंदेल, संतोष तिवारी, तरूण पाणीग्राही व बाबा ठाकुर ने बधाईयां दी।


