कोण्डागांव
गुम बच्ची को पुलिस ने खोजकर परिजनों को सौंपा
28-Jun-2021 9:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 28 जून। लंबे समय से गुमी बच्ची को बासकोट पुलिस ने खोज कर परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया। कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में थाना-चौकी प्रभारियों को लंबे समय से लंबित अपराधों के निकाल व गुम बच्चों के जल्द से जल्द दस्तयाब हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में पुलिस चौकी बांसकोट स्टाफ द्वारा चौकी बांसकोट के धारा 363 की गुम बलिका जो बिना बताये मई 2018 को घर से कहीं चली गयी थी, की तलाश की जा रही थी।
बालिका की मध्यप्रदेश के कवडिया, जिला खरगोन में होने की सूचना मिली। जिसे सकुशल लाया गया व परिजनों को सौंपा गया। बच्ची को देखकर परिवार वालों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा व परिजनों द्वारा पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे