कोण्डागांव
शराब का अवैध परिवहन, 2 बंदी
22-Jun-2021 8:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 22 जून। अंग्रेजी शराब का अवैध रूप से परिवहन करते 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 21 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटर सायकल में अवैध शराब उमरकोट रोड से कोण्डागांव की ओर लाने वाले हैैं। सूचना पर चिपावण्ड कोण्डागांव पर संदिग्ध मोटर सायकल की चेकिंग हेतु नाकेबंदी की गई। संदिग्ध मंगलुराम सोरी (25) छोटे भिरावण्ड कलीपारा व चरनसिंह पोयाम (25) छोटे बंजोड़ा नयापारा को पुलिस ने अंग्रेजी शराब समेत गिरफ्तार किया। आरोपियों के संयुक्त कब्जे से कुल मात्रा 17.800 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे