कोण्डागांव
करंट से एक भाई की मौत, दूसरा गंभीर
17-May-2021 9:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 मई। घर का खपरैल ठीक करते दो भाई करंट की चपेट में आ गए, जिससे एक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत डोंगरीगुड़ा के रहने वाले लालचंद सोरी के परिवार के लगभग 10 सदस्य 16 मई को मकान के छत पर खपरैल छाने के लिए ऊपर चढ़े हुए थे। इसी दौरान बिजली के खंभे से उनके मकान तक आने वाले बिजली लाइन को हटाने की कोशिश में लालचंद चोरी का 18 वर्षीय छोटा भाई कृष्णा सोरी और स्वयं लालचंद सोरी करंट की चपेट में आ गये। इस घटना में कृष्णा सोरी की मौत हो गई, तो वहीं लालचंद सोरी को घायल हालत में कोण्डागांव की जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे