कोण्डागांव
दीप फाउंडेशन के सदस्यों ने 3 वार्डों में बांटे सूखा राशन
15-May-2021 9:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 15 मई। कोण्डागांव जिले के ग्राम लंजोड़ा के दीप फाउंडेशन लंजोड़ा के सदस्यों द्वारा कोरोना के नियमों का पालन करते हुए स्वयं के व्यय से ग्राम लंजोड़ा के 3 वार्डों वार्ड 10, 15, 16 में जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन वितरण किया गया। इस दौरान, वार्ड क्रमांक 15, 16 के सतनामी समाज अध्यक्ष मिंटू राम कोसले की उपस्थिति में फाउंडेशन के संस्थापक व पदाधिकारी योगेंद्र चतुर्वेदी दिग्विजय सेवक किशोर डेहरिया, वेद प्रकाश चतुर्वेदी पुरुषोत्तम सेवक, व सदस्य रवि डेहरिया, अभिषेक सेवक, सोमेश, आनंद, गंगाराम चतुर्वेदी, आकाश बलिहार ,अजय गायकवाड ,मेहुल कपड़े व मनोज आदि मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे