कोण्डागांव
जमीनी विवाद, भतीजे ने किया गुलेल से आंख में वार, भर्ती
15-May-2021 9:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 15 मई। विकासखंड केशकाल अंतर्गत अरंडी पंचायत के मैनपुर निवासी 45 वर्षीय ग्रामीण को उनके ही भतीजे ने आंखों में गुलेल मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। उन्हें कोण्डागांव के जिला अस्पताल में दाखिल किया गया। घायल मायाराम मरकाम ने बताया, जमीनी विवाद के चलते उनके भतीजे बसनु ने घर में घुसकर उनकी आंखों पर गुलेल से हमला कर दिया, जिसमें उनकी आंखों में गंभीर चोट आई है। मायाराम को प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर के हायर सेंटर रेफर किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे