कोण्डागांव
जांच दल ने सुकराम को दिलवाया राशन
13-May-2021 9:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव,13 मई। कोण्डागांव विकासखंड के ग्राम चमई के राशनकार्डधारी सुकराम कोर्राम को धार्मिक विवाद के चलते राशन नहीं देने के संबंध के खबर प्रकाशित हुआ था। ततसंबंध में जिला प्रशासन द्वारा तत्काल नायब तहसीलदार वीरेंद्र श्याम, खाद्य निरीक्षक हितेश मानिकपुरी, खाद्य निरीक्षक नवीनचंद्र श्रीवास्तव को ग्राम चमई भेजकर जांच करवाया गया, जांच दल द्वारा उक्त हितग्राही को 3 माह का एकमुश्त राशन 49 किलो प्रति माह के मान से राशन दुकान से दिलवाया गया। मौके पर उपस्थित सैल्समैन और सरपंच को कड़ी फ टकार लगाई गई तथा सरपंच विक्रेता राशनकार्ड धारी के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई के लिए जांच प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोण्डागांव को सौंपा गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे