कोण्डागांव
पूर्व विधायक सुखलाल मण्डावी का निधन
12-May-2021 8:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 12 मई। कोण्डागांव विस के पूर्व विधायक व मध्यप्रदेश विस के सदस्य सुखलाल मण्डावी का 12 मई की सुबह जगदलपुर डिमरापाल अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हुआ। कोण्डागांव विधानसभा में 1983-88 के दौरान रहे विधायक कांग्रेस पार्टी के टिकट से लडक़र जीत हासिल करते हुए 5 वर्षों तक सफ ल कार्यकाल चलाया। ज्ञात हो कि स्व.मण्डावी सादगी के लिए जाने जाते रहे हैं, वे अपने पिता को आदर्श मानते रहे। विधायकी के दौरान उनके पिता ने कहा जमीन में रहना है, तो सूट बूट उतारनी होगी तब से वे चप्पल नहीं पहना करते थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे