कोण्डागांव

शरीर से लकड़ी आर-पार, मौत
22-Mar-2021 9:18 PM
 शरीर से लकड़ी आर-पार, मौत

कोण्डागांव, 22 मार्च। बड़ेडोंगर क्षेत्र के मांदागांव से कोण्डागांव के जिला अस्पताल लाये गए 25 वर्षीय युवक की हायर सेंटर जगदलपुर ले जाने के दौरान मौत हो गई। जानकारी अनुसार, विकासखंड कोण्डागांव के बड़े डोंगर अंतर्गत मांदागांव का मिलन नेताम इमली के पेड़ में चढ़ा था, जहां से गिरने पर उसके पेट से एक लकड़ी घुसकर सीने से पार हो गया था, जिसके चलते वह गंभीर हालत में कोण्डागांव की जिला अस्पताल लाया गया था। यहां से जगदलपुर रिपेयर करने के दौरान बनियागांव के पास उसकी मौत हो गई।


अन्य पोस्ट