कोण्डागांव
पेड़ में चढ़ा मासूम करंट से झुलसा
27-Feb-2021 9:06 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 27 फरवरी। केवटी गांव का 8 वर्षीय नरसू मंडावी बिजली के लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। जिसके चलते उसे 26 फरवरी को कोण्डागांव के अस्पताल में दाखिल किया गया। यहां उपचार के लिए नरसू मंडावी के साथ पहुंचे उसके पिता भारती मंडावी ने बताया, खेल-खेल में नरसू मंडावी एक पेड़ में चढ़ा हुआ था। इसी दौरान वह पेड़ को छूकर जाते बिजली लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया है। फि लहाल नरसू का कोण्डागांव के जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे