कोण्डागांव
अंकुरी गाड़ा समाज की ब्लॉक स्तरीय बैठक
08-Feb-2021 9:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 8 फरवरी। अंकुरी गाड़ा समाज की ब्लॉक स्तरीय बैठक 7 फरवरी को ग्राम मसोरा में आयोजित किया गया। जिसमें सामाजिक आदर्शों विवाह पर चर्चा की गई । इस बैठक में सभी समाजिक बंधुओं के द्वारा प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कोर्राम, सचिव रूप दास मान, जिला सह सचिव करण कोर्राम, कोषाध्यक्ष धनीराम सोडी, मसोरा मंडल अध्यक्ष लक्षिम कोर्राम, ककोड़ी मंडल अध्यक्ष साधु कोर्राम, बनियागांव जैनु राम नाग, बेंदरी जगदीश बघेल, दहीकोंगा बलदेव कोर्राम, कोण्डागांव गन्नू राम पोयाम व सभी सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


