कोण्डागांव

देर रात एसपी की मोहल्लों में साइकिल से गश्त
07-Jan-2021 8:53 PM
देर रात एसपी की मोहल्लों  में साइकिल से गश्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 7 जनवरी। कोण्डागांव के एसपी सिद्धार्थ तिवारी देर रात अलग ही अंदाज में पुलिसिंग कार्रवाई को गति देते नजर आए। कोण्डागांव के एसपी ने बीती रात कोण्डागांव नगर के चिन्हित पारा मोहल्लों में सायकिल से अकेले ही गश्त किया। इस दौरान वे स्टेडियम मैदान, बाजार पारा, टॉकीज एरिया, शराब दुकान, हाइवे के ढाबा, धनकुल रिसोर्ट, बस स्टैंड व अन्य क्षेत्रों में पहुंचे।

कोण्डागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी बीती रात साइकिल गश्त पर जिला मुख्यालय की सडक़ों पर नजर आए। साइकिल गश्त के दौरान उन्होंने कहा, मुख्यालय से असामाजिक तत्वों की शिकायत मिल रही थी। इस शिकायत के तारतम्य में वे साइकिल गश्त पर निकले। एसपी के अनुसार, साइकिल गश्त के अपने फायदे हैं। सायकिल गश्त में सामान्य तौर पर किसी भी स्थल से धीमी गति से गुजरा जाता है। ऐसे में गश्त स्थल का बारीकी से निगरानी रखा जा सकता है। हालांकि आज गश्त के दौरान माहौल शांत मिला। सायकिल गस्त की कार्रवाई लगातार जारी रहेगा।

15 किमी का किया गश्त,  चिन्हित स्थानों का निरीक्षण

एसपी के सायकिल गश्त की जानकारी किसी को नही थी, उन्होंने कोण्डागांव में कानून व्यवस्था और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के उद्देश्य से साइकिल गस्त किया। इस सायकिल गस्त के चलते कोण्डागांव के ऐसे गली मोहल्लों का निरीक्षण किया, जहां से पुलिस की बड़ी वाहन गस्त के लिए आसानी से नहीं पहुंच सकती।


अन्य पोस्ट