कोण्डागांव
ट्रैक्टर से टकराई बाइक, 1 जख्मी, बड़ेकनेरा के पास हुआ हादसा
03-Jan-2021 9:41 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 3 जनवरी। विकासखंड कोण्डागांव के बड़ेकनेरा के पास बीती रात एक बाइक ट्रैक्टर लोडर से टकरा गई। घायल बाइक सवार को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल कोण्डागांव लाया गया है।
पूरन मंडावी के अनुसार, उसका भाई जगदीश व चचेरा भाई कुलधर अपने गृहग्राम राजागांव से बड़ेकनेरा की ओर बाइक से जा रहे थे। रास्ते में हाइड्रोलिक ट्रैक्टर के लोडर से उनकी टक्कर हो गई, जिसमें उसका भाई जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गया है।
वहीं दूसरी ओर बड़ेकनेरा पहुंच मार्ग पर नगर के डीएनके कॉलोनी कमिश्नर निवास के पास एक बाइक ने सडक़ पार कर रहे पैदल युवक को टक्कर मार दिया। घायल पैदल युवक मयंक नायक उर्फ डंपी को अस्पताल लेकर पहुंचे। बाइक चालक महादेव नेताम ने बताया, वह कोण्डागांव से भिरागांव जा रहा था, तभी डंपी अचानक बाइक के सामने आ गया। घायल का उपचार जारी हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


