कोण्डागांव

बाल यूथ क्लब ने चलाया सफाई अभियान
31-Dec-2020 8:28 PM
  बाल यूथ क्लब ने चलाया सफाई अभियान

कोण्डागांव, 31 दिसंबर। हुक्काबेड़ा पाथरी शामपुर में नववर्ष के उपलक्ष्य में बाल यूथ क्लब हुक्काबेड़ा पाथरी के माध्यम से  त्रिदिवसीय सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में गांव स्तर पर मोहल्ले की साफ-सफाई की गई और स्वच्छता अभियान के साथ-साथ ग्रामवासियों को साफ सफाई का संदेश भी दिया। बाल यूथ क्लब के मुना राम सोरी, संगीता नेताम, किरण मंडावी, अंजू मंडावी, जयमती मंडावी, गीता सोरी, गंगोत्री मरकाम, मनीषा सोरी, मनीषा सोरी, गीता मरकाम, गीता सोरी, संदीप नेताम, परमेश्वर मंडावी, हिरदेश मंडावी, हवन लाल, सोरी हेमेंद्र सोरी, दीपिका मंडावी, पुष्पा सोरी, रमेश मंडावी आदि शामिल रहे।


अन्य पोस्ट