कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 30 जनवरी। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित बालिका योगिता मण्डावी को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और कोंडागांव विधायक लता उसेंडी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वर्तमान में बालिका नेशनल स्कूल गेम में प्रतिभागी होने हेतु मणिपुर राज्य के इम्फाल में राष्ट्रीय जुडो खेल में शामिल होने के कारण उनके साथी खिलाड़ी ने प्रमाण पत्र ग्रहण किया।
उल्लेखनीय है कि जूडो खेल में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली योगिता मण्डावी का जीवन बचपन से ही संघर्षों से भरा रहा है। उनका जन्म 01 जनवरी 2011 को छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले के फरसगांव विकासखण्ड के ग्राम हिर्री में हुआ था। उनके पिता स्व. मायाराम मण्डावी तथा माता स्व. सुकमती मण्डावी का निधन हो जाने के बाद मात्र चार वर्ष की उम्र में योगिता के सिर से माता-पिता का साया उठ गया। इसके बाद वे अपने चाचा-चाची के संरक्षण में रहने लगीं। देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता को देखते हुए 25 जनवरी 2021 को जिला प्रशासन द्वारा उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के बालगृह बालिका, कोंडागांव में प्रवेश दिलाया गया।
वर्तमान में योगिता स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, तहसीलपारा कोंडागांव में कक्षा 9वीं की छात्रा हैं। बालगृह में आने के बाद योगिता ने अपने जीवन को नई दिशा दी। मात्र 10 वर्ष की आयु में उन्होंने जूडो खेल को अपनाया और कड़ी मेहनत व अनुशासन के बल पर बहुत कम समय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। एक वर्ष के भीतर ही उन्होंने राज्य स्तर पर मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
योगिता ने वर्ष 2024 में दुर्ग में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसके अलावा खेलो इंडिया क्षेत्रीय प्रतियोगिता 2024 (नासिक) में सिल्वर मेडल तथा खेलो इंडिया राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता 2024 (केरल) में भी सिल्वर मेडल जीता।
वर्ष 2025 में राज्य स्तरीय ओपन जूडो और राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता में उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया, वहीं राष्ट्रीय ओपन जूडो प्रतियोगिता 2025 (हैदराबाद) में ब्रांज मेडल प्राप्त कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया।
आज मात्र 14 वर्ष की आयु में योगिता एक राष्ट्रीय स्तर की जूडो खिलाड़ी हैं और वर्तमान में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, भोपाल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।


