कोण्डागांव

बच्चों में आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच और आत्मरक्षा की क्षमता का विकास अत्यंत आवश्यक-डिप्टी सीएम साव
28-Jan-2026 10:25 PM
बच्चों में आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच और आत्मरक्षा की क्षमता का विकास अत्यंत आवश्यक-डिप्टी सीएम साव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 28 जनवरी। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव कोंडागांव प्रवास के दौरान सोमवार को कोण्डागांव के एक निजी स्कूल के नवनिर्मित भवन के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य के तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम में विधायक कोंडागांव एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेण्डी, छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, नगर निगम जगदलपुर के महापौर संजय पाण्डेय, नगर निगम जगदलपुर के सभापति खेमसिंह देवांगन सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 उप मुख्यमंत्री श्री साव ने नवनिर्मित विद्यालय भवन के शुभारंभ पर सम्बंधित निजी स्कूल प्रबंधन को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने स्वयं अपने बचपन में सीमित संसाधनों और मिट्टी से बने भवन में प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की थी, जबकि आज के समय में सर्व सुविधायुक्त विद्यालय भवन उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि उक्त स्कूल समूह देश भर में कई विद्यालयों का सफलतापूर्वक संचालन कर रहा है, जिसकी शिक्षा जगत में एक विशिष्ट पहचान और प्रतिष्ठा है।

उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन केवल ईंट-गारे का भवन नहीं, बल्कि बच्चों के भविष्य को गढऩे का स्थान होता है। आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में बच्चों में आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच और आत्मरक्षा की क्षमता का विकास अत्यंत आवश्यक है। कमजोर और निराश व्यक्ति कभी सफलता प्राप्त नहीं कर सकता, जबकि ऊर्जावान और सकारात्मक सोच रखने वाला व्यक्ति अवश्य आगे बढ़ता है।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि असफलता के बाद तनाव में न आएं बल्कि नए उत्साह और आत्मविश्वास के साथ पुन: आगे बढ़ें। उन्होंने बच्चों को लक्ष्य के बजाय जीवन की सही दिशा तय करने की सलाह दी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि नई ऊर्जा और नए संकल्प के साथ पढ़ाई में स्वयं को झोंक दें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुश्री लता उसेण्डी ने नवनिर्मित विद्यालय भवन के शुभारंभ पर शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि जब सरकार और समाज मिलकर कार्य करते हैं, तो उसके सकारात्मक परिणाम सामने आते हैं। इस भवन के शुभारंभ से कोण्डागांव जिले में शिक्षा के क्षेत्र में सुविधाओं का विस्तार होगा। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 इस अवसर पर पूर्व विधायक सेवकराम नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, उपाध्यक्ष  जसकेतु उसेण्डी, गोपाल दीक्षित, दीपेश अरोरा, जितेन्द्र सुराना, सम्बंधित स्कूल प्रबंधन के प्रतिनिधी डॉ. जीएस पटनायक, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट