कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 28 जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर कोंडागांव तथा परिवार न्यायालय कोंडागांव में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश किरण चतुर्वेदी एवं प्रधान कुटुंब न्यायाधीश रमाशंकर प्रसाद द्वारा जिला न्यायालय एवं परिवार न्यायालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और सलामी दी गई।
ध्वजारोहण के उपरांत न्यायालय परिसर में उपस्थित अधिवक्ताओं एवं न्यायिक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए न्यायाधीशों ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर विचार रखे। उन्होंने कहा कि यह दिवस संविधान के लागू होने और लोकतांत्रिक मूल्यों को अपनाने का प्रतीक है तथा संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के सिद्धांतों के पालन का आह्वान करता है।
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिनमें देशभक्ति गीत एवं स्लोगन शामिल थे।
इस अवसर पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कोंडागांव विक्रम प्रताप चंद्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (एफटीएससी पॉक्सो) यशोदा नाग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोंडागांव रेशमा बैरागी पटेल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव गायत्री साय, व्यवहार न्यायाधीश रीमा लकड़ा सहित जिला एवं सत्र न्यायालय कोंडागांव के अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे।


