कोण्डागांव
कोंडागांव, 28 जनवरी। शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव में 26 जनवरी को 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।
प्राचार्य तिलकचंद्र देवांगन द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। उपस्थित समस्त स्टाफ एवं छात्राओं ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे का सम्मान किया तत्पश्चात वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का गायन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीत, भाषण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। स्टाफ एवं छात्राओं ने राष्ट्र निर्माण, संविधान के महत्व और नागरिक कर्तव्यों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने के संकल्प के साथ किया गया।


