कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 28 जनवरी। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, कोंडागाँव में 77वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम, गरिमा और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सच्चिदानंद तिवारी के मार्गदर्शन में यह पूरा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
समारोह का शुभारंभ प्रात: 8.30 बजे मुख्य अतिथि के आगमन के साथ हुआ। तत्पश्चात् 8.40 बजे ध्वजारोहण किया गया और पूरा विद्यालय परिसर सामूहिक राष्ट्रगान से गूँज उठा। मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया, जिसके बाद छात्रों ने मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
विद्यालय के माध्यमिक विभाग के विद्यार्थियों ने कदम से कदम मिलाते हुए एक शानदार और अनुशासित मार्च पास्ट प्रस्तुत कर तिरंगे को सलामी दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में विद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कक्षा पहली और दूसरी (प्राथमिक) के बच्चों ने मनमोहक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा पाँचवीं के छात्रों ने एक प्रेरणादायक लघु नाटिका का मंचन किया। कक्षा तीसरी और चौथी के विद्यार्थियों ने भी अपनी नृत्यांजलि प्रस्तुत की। कक्षा छठी, सातवीं और आठवीं की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत लोक एवं देशभक्ति नृत्यों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर शिक्षकों और छात्रों ने ओजस्वी हिंदी भाषणों के माध्यम से 77वे गणतंत्र दिवस के महत्व और शहीदों के बलिदान को याद किया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। मिष्टान्न वितरण और जलपान के साथ इस गरिमामयी समारोह का समापन हुआ। प्रभारी प्राचार्य सच्चिदानंद तिवारी जी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को बधाई दी।


