कोण्डागांव

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बोथा में दो दिनी खेल स्पर्धा
23-Jan-2026 10:24 PM
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बोथा में दो दिनी खेल स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 23 जनवरी। कोंडागांव पुलिस द्वारा थाना बड़े डोंगर क्षेत्र के ग्राम बोथा में सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक कोंडागांव पंकज चंद्रा  की अध्यक्षता में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) फरसगांव अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन में किया गया।

 20 जनवरी  को आयोजित इस कार्यक्रम में थाना बड़े डोंगर पुलिस द्वारा आसपास के ग्रामों के जनप्रतिनिधि, ग्राम पटेल, सरपंच, उपसरपंच, पंचगण, ग्रामीण महिलाएं, पुरुष, बच्चे एवं खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिता के अंतर्गत वॉलीबॉल, कबड्डी एवं महिला वॉलीबॉल के मैच आयोजित किए गए।

प्रतियोगिता में थाना क्षेत्र की कुल 20 टीमों ने भाग लिया। परिणामस्वरूप प्रथम स्थान ग्राम खांडसरा की टीम ने, द्वितीय स्थान ग्राम भूमका की टीम ने तथा तृतीय स्थान ग्राम कोटपाड़ की टीम ने प्राप्त किया। विजेता टीमों को पुलिस अधीक्षक द्वारा कप एवं नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को प्रोत्साहन स्वरूप टी-शर्ट दी गई।

आयोजन के दौरान बड़े डोंगर क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं कोंडागांव से आए यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा जागरूकता संबंधी जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य जयलाल नाग, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, उपसरपंच एवं ग्रामीणों की सहभागिता रही। आयोजन को सामुदायिक सहभागिता के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।


अन्य पोस्ट