कोण्डागांव
अवैध परिवहन, 675 बोरी धान जब्त
07-Jan-2026 11:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 7 जनवरी। केशकाल विकासखंड अंतर्गत विश्रामपुरी मछली मार्ग के पास अवैध परिवहन के प्रकरण में 675 बोरी जब्त की गई है।
खाद्य अधिकारी नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी (रा.) केशकाल आकांक्षा नायक के निर्देशन में खाद्य विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा रोशन ट्रेडर्स बोराई - नगरी (प्रॉपराइटर श्री पदम भंसाली) के द्वारा बिना अनुज्ञा के 675 बोरा धान (अनुमानित कीमत 5 लाख 13 हजार) अवैध परिवहन करते पाया गया, जिसे वाहन सहित जब्त कर विश्रामपुरी थाना में सपुर्द कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


