कोण्डागांव

साइकिल को बाइक ने मारी ठोकर, मौत
16-Apr-2025 10:29 PM
साइकिल को बाइक ने मारी ठोकर, मौत

कोण्डागांव, 16 अप्रैल। कोंडागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बनियागांव में मंगलवार की रात लगभग 8 बजे सडक़ हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पहचान बनियागांव के सरगीपारा निवासी माड़ी नेताम उम्र 52 वर्ष के रूप में की गई है।

परिजनों से मिली जानकारी अनुसार माड़ी नेताम अपने अन्य परिजन के साथ साइकिल से बनियागांव में ही शादी निमंत्रण देने गया था, वापस घर आते समय उनकी साइकिल को गांव के ही एक बाइक सवार के द्वारा टक्कर मार दी। जिसके चलते साइकिल से गिर कर माड़ी नेताम गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जांच सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है।


अन्य पोस्ट