कोण्डागांव
तीरंदाजी में जनवि के मेदांग्श प्रथम
14-Apr-2025 9:54 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोंडागांव, 14 अप्रैल। जवाहरनवोदय विद्यालय के रीजनल तीरंदाजी प्रतियोगिता बेटनोटी, मयूरभंज,ओडिशा में हुई थी, जिसमें कोंडागांव जनवि के मेदांग्श गेहलावत रिकर्वे राउंड में भाग लिया था, 14 रिकर्ब राउंड में 30 मीटर, 40 मीटर , 50 मीटर की दूरी में ओवरऑल स्कोर में पहला स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में ओडिशा,छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश, सभी जनवि के खिलाड़ी भाग लिए थे। इस उपलब्धि पर जनवि के प्रिंसिपल और समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


