कोण्डागांव
स्कूल में पौधारोपण
13-Jul-2024 10:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोंडागांव, 13 जुलाई। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित शासकीय पुर्व प्राथमिक शाला उप प्राथमिक शाला हरवेल (तराईबेड़ा) प्रांगण में शनिवार को एक पेड़ मां के नाम की थीम पर पौधारोपण किया गया और साथ में फलदार पौधा मुनगा आम भी लगाया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठक अघनसिंह मंडावी, दशरु मांडवी, मुकेश नेताम,पुरन सिंह यदु, लघु राम नेताम,किशोर नेताम,गोपाल नेताम, सियाराम नेताम एवं विधार्थियों एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे