कोण्डागांव
डॉ. अंबेडकर की जयंती मनाई
14-Apr-2024 9:44 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोंडागांव, 14 अप्रैल। आज बाबा साहेब सेवा संस्था के कार्यालय जिला कोंडागांव में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर संस्था के द्वारा वृद्ध आश्रम करुणा भवन सूरज विकास संस्थान बालगृह में फल मिक्चर बिस्किट वितरण की गई।
बाबा साहेब सेवा संस्था के संरक्षक तिलक पांडे, प्रमोद भारती, अध्यक्ष मुकेश मार्कंडेय, रमेश पोयाम, ओम प्रकाश नाग, भुवन मार्कंडेय, मन्नाराम नेताम, झिटकु मरकाम, मांगउ देवांगन, वीरेन्द्र नेताम, संदीप कोर्राम, हितेंद्र श्रीवास, ऐवन सॉरी, देवानंद चौरे, मो स्माइल, मोहम्मद शाहरुख गोलू, मोहम्मद सुल्तान,शिव नेताम, दसरू नेताम, रमेश व जिला कोंडागांव के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे