कोण्डागांव
शहीद वीर नारायण सिंह मैराथन दौड़ में संजय- प्रियंका अव्वल
10-Dec-2023 10:13 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 10 दिसंबर। उड़ान क्रीड़ा एवं युवा विकास संस्थान छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत पल्ली में शहीद वीर नारायण सिंह मैराथन दौड़ प्रतियोगिता 10 दिसंबर को आयोजित की गई। जिसके मुख्य अतिथि रूप सिंह नेताम शिक्षक सेवानिवृत्ति, विशेष अतिथि सरपंच बुधमन मरकाम, अध्यक्षता उड़ान क्रीड़ा एवं युवा विकास संस्थान छत्तीसगढ़ संस्थापक संजय उईके ने की।10 किमी मैराथन में प्रथम स्थान बालक वर्ग, संजय कुमार कोर्राम चिलपुटी, दूसरा स्थान, फुलदर नेताम,चपई , तृतीय स्थान, संतोष कुमार मरकाम ईरागांव एवं बालिका वर्ग-10 किमी प्रथम स्थान प्रियंका साहू, दुर्ग जिला, दूसरा स्थान, प्रमिला मण्डावी लोहंडी गुड़ा, कुमली पोयाम, जगदलपुर रहीं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे