कोण्डागांव
प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के चार प्रकरणों में 16 लाख की सहायता
19-Jul-2023 9:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 19 जुलाई। कलेक्टर दीपक सोनी ने प्राकृतिक आपदा से हुई मृत्यु के चार प्रकरणों में 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। माकड़ी तहसील के बिंजोली निवासी भगबती पोयाम की गाज गिरने से मृत्यु होने पर माता प्रमिता पोयाम और पिता सोमाराम पोयाम को, तोरण्डी निवासी सुकालु बघेल की सर्पदंश से मृत्यु होने पर पत्नी रनईबाई को, केशकाल तहसील के चारभाटा निवासी कारोभाई की सर्पदंश से मृत्यु होने पर माता लच्छन्तीनबाई को और धनोरा तहसील के हिचका निवासी नीतेश कुमार की सर्पदंश से मृत्यु होने पर पिता हिरेश को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे