कोण्डागांव

खड़ी बाइक से टकराई बाइक, पैर टूटा
08-Jun-2023 9:22 PM
खड़ी बाइक से टकराई बाइक, पैर टूटा

कोण्डागांव, 8 जून। विकास खण्ड कोण्डागांव अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंगारपाल निवासी 40 वर्षीय दसमू बघेल को गंभीर चोटों के चलते जिला अस्पताल में दाखिल किया गया हैं। 

यहां उपचार के दौरान दसमु बघेल ने बताया कि, वह अपने घर से बोलबोला शादी में शामिल होने जा रहा था। बोलबोला में ही सामने से आ रही बोलेरो के लाइट चलते सामने खड़ी बाइक उसे दिखाई नहीं दी। इससे वहां बाइक से टकरा गया, बाइक की ठोकर में आई गंभीर चोटों के चलते उसका पैर टूट गया है।


अन्य पोस्ट