कोण्डागांव

मानसिक कमजोर युवती से रेप, बंदी
22-Dec-2022 9:18 PM
मानसिक कमजोर युवती से रेप, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोंडागांव, 22 दिसंबर।
पुलिस ने रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर ही शारीरिक व मानसिक कमजोर युवती से रेप के आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। 

पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने चौकी बांसकोट आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन बचपन से ही बोलने व सुनने में असक्षम व मानसिक रूप से कमजोर है। पढी़ लिखी नहीं है, घर पर ही रहती है। दिनांक 12 दिसंबर को पीडि़ता की तबियत खराब होने से परिजनों स्वास्थ्य केन्द्र बड़बत्तर लेकर गये, तब पता चला कि पीडि़ता लगभग 6 माह की गभर्वती है। परिजनों से पूछताछ व प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी संतोष सोरी के विरूद्ध थाना विश्रामपूरी/ चौकी बांसकोट में धारा 376 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने आरोपी संतोष शोरी (26) कोलियारी डीही, बड़बत्तर, चौकी बांसकोट को उसके निवास से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया।  आरोपी द्वारा अपराध करना कबूल करने पर गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट