कोण्डागांव
ग्राम मथनीबेड़ा की अद्यतन नक्शा-खसरा का अंतिम प्रकाशन
21-Oct-2022 9:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 अक्टूबर। ग्राम मथनीबेड़ा पटवारी हल्का नम्बर 9 राजस्व निरीक्षक मंडल मसोरा का अद्यतन नक्शा-खसरा का मदवॉर व व्यक्तिवॉर अंतिम प्रकाशन 18 अक्टूबर 2022 को कर दिया गया है। इस बारे में जिस किसी व्यक्ति या संस्था को उपरोक्त सर्वेक्षण में भूमि हस्तान्तरण, आबंटन किये जाने के सम्बन्ध में आपत्ति हो, तो वे प्रकाशन तिथि के 30 दिवस के भीतर लिखित में अपना दावा-आपत्ति कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा कोण्डागांव में निर्धारित तिथि तक स्वयं और अभिभाषक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। ग्राम मथनीबेड़ा का अद्यतन नक्शा-खसरा अवलोकन हेतु कलेक्टोरेट कोण्डागांव के सूचना पटल सहित संबधित ग्राम के प्रमुख स्थलों पर चस्पा कर दी गयी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे