कोण्डागांव
जैन श्री संघ का गठन, हरीश गोलछा अध्यक्ष
12-Oct-2022 10:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 12 अक्टूबर। जैन श्री संघ, कोण्डागांव के संरक्षकों द्वारा संघ की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु एक बैठक ओसवाल भवन में रखी गई। शाकाहार प्रचारक जीतू भाई गोलछा ने बताया कि, संरक्षकों द्वारा हरीश गोलछा टीएमके को अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया व सकल जैन श्री संघ कोण्डागांव के समस्त जनों ने हरीश गोलछा को बधाई दी। हरीश गोलछा ने बड़ों का आशीर्वाद लेकर विश्वास दिलाया कि, हमेशा वह सभी जनों के सहयोग से समाज हित में अग्रसर रहेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे