कोण्डागांव

झाडफ़ूंक के नाम पर नाबालिग से रेप, आरोपी गिरफ्तार
24-Sep-2022 9:51 PM
झाडफ़ूंक के नाम पर नाबालिग से रेप, आरोपी गिरफ्तार

कोण्डगांव, 24 सितंबर। झाडफ़ूंक के नाम पर नाबालिग लडक़ी से बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार विश्रामपुरी थाना में 23 सितंबर को पीडि़ता ने लिखित आवेदन दिया कि तबीयत खराब रहने पर झाडफ़ूंक इलाज के नाम पर आरोपी बुदुराम उर्फ (उरेन) अन्दकुरी निवासी झटियापारा ओडिशा ने पीडि़ता के साथ बलात्कार किया और किसी को बताने से जान से मारने की धमकी दी।

आरोपी को 24 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर  अपर सत्र न्यायालय (एफटीसी) कोण्डागांव में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट