कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव 14 सितंबर। कांग्रेस भवन में ब्लाक कॉंग्रेस कमेटी कोण्डागांव ग्रामीण की मासिक बैठक हुई। जिसमें संगठनात्मक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई व आगामी गतिविधियों की तैयारी की गई।
प्रदेश और जिला कांग्रेस के निर्देशानुसार आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने कार्यकर्ताओं मे जोश का संचार किया गया। बैठक में मुख्य रूप से कोण्डागांव जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष झुमुम दीवान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, सांसद प्रतिनिधि कैलाश पोयाम, दशरथ नेताम, ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष भारत देवांगन, मंडलध्यक्ष गण नंदु दीवान, ब्रिज सोढ़ी, जीवन बघेल, संजय करन, योगेन्द्र राठौर, कोती कोर्राम वरिष्ठ कांग्रेसी भवर कौशल, मंछा भारती, शोभा बघेल, नंदु पटेल, घसिया राम, धनसिंग नेताम, वकील मानिकपुरी, तुलसी मरकाम, कार्तिक पोयाम, सहदेव पोयाम, जिहा सोढी, जयराम मरकाम, लालसाय नेताम, जयसिंग शोरी, सालिक बघेल, बासु नेताम, फुलसिंग कोर्राम, सूरज मरकाम, सियालाल नेताम, लखमू, लखेश्वरी कोर्राम, कमलेश मरकाम सहित भारी संख्या मे पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।