कोण्डागांव
स्काउट-गाइड्स ने किया पौधारोपण
18-Jul-2022 9:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 18 जुलाई। भारत स्काउट व गाइड जिला शाखा कोण्डागांव से संबद्ध शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांसकोट में 18 जुलाई को पौधारोपण किया गया। यहां स्काउट रोवर लीडर मनीराम साहू, स्काउट रोवर लेटर गोवर्धन राम देवांगन के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में फूलदार, फलदार, छायादार, सोपत्ति प्रजाति के पोधो का पौधारोपण किया गया, तथा एक वृक्ष दस पुत्र सम भाव को चरितार्थ किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे