कोण्डागांव
बौद्ध विहार में मनी वैशाख पूर्णिमा
16-Jul-2022 4:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 16 जुलाई। नगर के पुराना जिला अस्पताल के पास स्थित बौद्ध विहार में 14 जुलाई की शाम वैशाख पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर बताया गया कि तथागत बुद्ध ने धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस व बुद्ध धम्म को जगत के सामने प्रचार किया, जिसके उपलक्ष्य में बौद्ध विहार में सामूहिक बुद्ध वंदना परित्राण पाठ किया है।
कार्यक्रम के दौरान पीएल ठावरे, दौलत मेश्राम, पुष्पा महेश्कर, पीपी गोंडाने, मंगला गोंडाने, हर्षी कोलहाकर, जगदीश महेश्कर, सुदीप कोलहाकर, निखिल गोंडाने, विवेक गोंडाने, देवानंद चौरे समेत अन्य उपासक यहां मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे