कोण्डागांव
पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारी बने पालिका स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर
15-Jan-2022 7:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 15 जनवरी। नगर पालिका परिषद कोण्डागांव से मिली जानकारी अनुसार, स्वच्छता अभियान सर्वेक्षण टूलकिट में सिटीजन एंगेजमेंट के अंतर्गत ब्रांड एंबेसडरों की नियुक्ति की गई है। इसके तहत पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संरक्षक सुब्रत शाह, जिलाध्यक्ष सूरज कुमार यादव, सचिव उमेश साहू, सेवानिवृत व्याख्याता टन्केश्ववर पाणिग्रही, सेवानिवृत व्याख्याता यशवंत गौतम, सेवानिवृत व्याख्याता डीएस साहू,, सेवानिवृत तहसीलदार सुनील आचार्य, सेवानिवृत सहायक वन अधिकार मणिशंकर देवांगन, सेवानिवृत आरआई (पालिका) खेमदास वैष्णव, सेवानिवृत पोस्ट मास्टर बसंत साहू को नियुक्त किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


