कोण्डागांव
1 हाईवा व 3 ट्रैक्टर जब्त
14-Nov-2021 9:39 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 नवंबर। अवैध तरीके से उत्खनन व परिवहन के विरुद्ध माइनिंग निरीक्षक नेहा टंडन ने कार्रवाई करते हुए 1 हाइवा व 3 ट्रैक्टर जब्त किया है।
इस बारे में 14 नवंबर को खनिज विभाग से मिली जानकारी अनुसार फरसगांव निवासी वाहन चालक नारायण मरकाम को अमित जायसवाल के हाइवा सीजी 27 जे 1471 से खनिज चूना पत्थर गिट्टी का अवैध परिवहन करते वाहन जब्त किया है।
इसी तरह चालक हाड़ीराम पोयाम को लाल मिट्टी र्इंट और चालक लखमू मण्डावी व चालक नरसिंग कोर्राम को अवैध तरीके से रेत परिवहन करने के चलते छत्तीसगढ़ गौण खनिज अधिनियम के तहत वाहनों को जब्त कर प्रकरण तैयार किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


