खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

संभागायुक्त व कलेक्टर ने चिन्हित जमीन का किया मुआवना
18-Jan-2025 1:54 PM
संभागायुक्त व कलेक्टर ने चिन्हित जमीन का किया मुआवना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 18 जनवरी। दुर्ग संभाग आयुक्त सत्यानारायण राठौर एवं कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने बुधवार को पिपरिया में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के लिए चिन्हांकित जमीन का मौका मुआयना किया।  निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के तैयार किए गए नक्शा एवं ड्राइंग डिजाइन को लेकर आयुक्त श्री राठौर से चर्चा की। उन्होंने आयुक्त को भवन में मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया। वही संयुक्त जिला कार्यालय के साथ ही परिसर में होने वाले आवश्यक विकास कार्यों के लिए तैयार किए गए प्लान साझा की।


अन्य पोस्ट