खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

18 आंबा केन्द्रों में सहायिकाए नियुक्त
16-Jan-2025 1:51 PM
18 आंबा केन्द्रों में सहायिकाए नियुक्त

खैरागढ़, 16 जनवरी। महिला एवं बाल विकास स्वास्थ्य समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आधार पर छुईखदान परियोजना के अंतर्गत 18 आंगनबाड़ी केन्द्रो में आं.बा. सहायिका के पदों पर नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है। सभी नियुक्तियाँ शासन द्वारा निर्धारित मानदेय पर आगामी आदेश पर्यन्त तक अस्थाई रूप से नियुक्त किया गया है। वही उक्त पद भविष्य में स्थाई नहीं होगा तथा बिना किसी पूर्व सूचना के सेवा से पृथक किया जा सकता है एवं इसके आधार पर शासकीय सेवा पाने का कोई आधार नहीं होगा। को तत्काल प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा। अन्यथा उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से निरस्त मानी जावेगी।  उल्लेखनीय है कि छुईखदान परियोजना क्षेत्र के तहत आंगनबाडी सहायिका के पद पर आंगनबाडी केंद्र कुकुरमुडा 02 में आरती वैष्णव, रामपुरनवागांव में धनेश्वरी, अक्लकुआ में रोहिता पटेल, दल्ली में यशोदा जमेवर, कौरूआ में राजीम, डंडूटोला में सरस्वती उइके, लमरा में सीमा, मुरूम में बसंती, हाथीझोलाख़ुर्द में मालती मरकाम, बसंतपुर में दुर्गा मरकाम, छिंदारी में शारदा धुर्वे, भावे में कु. सीमा, मड़वाभाठा में संगीता कंवर, लवातरा में पूजा, बुढानमाठजंगल में द्रपती कंवर, परसाटोला में दिव्या, भूरसाटोला में सरिता बाई जंघेल एवं आंगनबाडी केंद्र कोटरीछापर में ममता वर्मा के नाम नियुक्त आदेश जारी हुआ है। चयनित उम्मीदवारों को 15 दिवस के भीतर अपनी उपस्थिति एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना छुईखदान में देनी है। निर्धारित समय के उपरान्त कार्य पर उपस्थिति मान्य नहीं की जावेगी। चयनित उम्मीदवार को आवेदन के साथ में प्रस्तुत समस्त दस्तावेजों की मूलप्रति के साथ अपनी उपस्थिति दिया जाना अनिवार्य होगी। मूल प्रति उपलब्ध नहीं कराने के फलस्वरूप संबंधित उम्मीदवार की उपस्थिति मान्य नही की जावेगी। जिसके लिये वे स्वत: उत्तरदायी होंगे।


अन्य पोस्ट