खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 19 दिसंबर। एक दिसंबर को चाकू बाजी कर फरार आरोपी गोपाल उर्फ संजय उर्फ संजू यादव को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपी एक दिसंबर को शाम 7.30 बजे शराब लेने के लिये देशी शराब भ_ी खैरागढ़ में संजय वर्मा शराब लेने के लिए शराब भट्टी में खड़ा था, उसी समय आरोपी गोपाल उर्फ संजय यादव अपने साथियो सहित आया और उसका एक नाबालिग साथी के पैंट के जेब में हाथ डालकर पैसे निकालने का प्रयास कर रहा था संजय द्वारा पकड़ लेने पर उसने उसे मुक्का से मारा आरोपी गोपाल उर्फ संजय उर्फ संजू यादव ने संजय वर्मा पर चाकू से उसके पीठ पर हमला किया और भाग गये। चाकू लगने से संजय वर्मा दर्द के कारण वहीं बैठ गया। उपस्थित लोगों द्वारा डायल 112 को कॉल कर बुलाये व इसके बाद डॉयल 112 के द्वारा सिविल अस्पताल खैरागढ़ में भर्ती कराया गया प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में धारा 118(1) 119(1) 304(2), 3(5) भा0न्या0सं0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और घटना में शामिल नाबालिग को हिरासत में लेकर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया था। मुख्य आरोपी गोपाल उर्फ संजय यादव घटना दिनांक से फरार होकर दुर्ग, नागपुर, राजनांदगांव में हुलिया बदल कर छिपा हुआ था जिसे लगातार प्रयास कर बुधवार को राजनांदगांव से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने जुर्म स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कराया। आरोपी के विरूद्व विधिवत कार्रवाई कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया। न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को जेल भेजा गया।


