खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

सरकारी संरक्षण में चल रहा अवैध शराब का कारोबार-कांग्रेस
15-Sep-2024 4:58 PM
सरकारी संरक्षण में चल रहा अवैध शराब  का कारोबार-कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 15 सितंबर।  कांग्रेसियों ने प्रेस वार्ता आयोजन कर जिले में  अवैध शराब के कारोबार का आरोप शासन प्रशासन पर लगाया। जिले में बेखौफ जारी अवैध शराब के कारोबार और किसानों व स्थानीय निवासियों की मर्जी के खिलाफ खुलने वाले सीमेंट प्लांट को लेकर विधायक यशोदा वर्मा, जिला युवा अध्यक्ष, एन एस यूआई जिला अध्यक्ष सहित अन्य कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार को जमकर घेरा। 

प्रेस वार्ता में विधायक यशोदा वर्मा ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते कहा कि खैरागढ़ जिले में पुलिस और प्रशासन अवैध शराब का कारोबार करने वाले कोचियों को छूट देकर वसूली कर निर्दोष लोगों को पकड़ कर मामला बना रही है ।विधायक यशोदा ने आबकारी अधिकारियों पर भी रोजगार के नाम पर युवाओं से बड़ी वसूली का आरोप लगाते हुए कहा कि प्लेसमेंट में काम करने को लेकर विभाग के अधिकारी लाखों रुपए वसूल रहे हैं। इसके बाद भी कर्मचारियों को प्रताडित कर शराब की अवैध बिक्री के लिए मजबूर कर रहे हैं। विधायक वर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती भूपेश सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस किया। लेकिन विष्णुदेव सरकार शराब खोरी को बढ़ावा देकर प्रदेश के लोगों को   परेशान और मजबूर कर रही है। जिले में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। शराब दुकानों से रोज सैकड़ो पेटी शराब गांव में कोचियों तक पहुंच रहा है और यह काम करने दुकानों में अलग-अलग व्यक्ति तय किया गया है जो शराब गांव-गांव तक पहुंचाने के साथ खुलेआम कह रहे हैं कि कोई हमारा कुछ नहीं कर सकता समय पर पैसा पहुंचा रहे हैं 3 महीने में एक पेटी देने को लेकर बात तय हुई है इसके बदले शराब कारोबार कर रहे हैं ।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिले के लगभग सभी गांव में 4 से 5 कोचिया आम जनता को शराब मोहैया करा रहे हैं ।गांव की गलियां शराब की बदबू से महका रही है, लेकिन विभाग और प्रशासन को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है ।

अवैध शराब के साथ-साथ शराब की बड़ी दरों को लेकर कहा कि जम्मू ब्रांड की शराब 170 रुपए में दुकान में मिल रही है ।जबकि प्रिंट रेट 130 है ।दलालों को यही ब्रांड 130 में दिया जाता है और दुकान में शराब खरीदने वालों को 170 के रेट में दिया जाता है। दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों को लेकर कांग्रेसियों ने कहा कि 50 से ?60हजार देकर नौकरी करने वाले कर्मचारी विभागीय कोप का बकरा बन रहे  हैं। उन्होंने कहा कि जिले में शराब के अवैध कारोबार को सरकार का संरक्षण मिल रहा है।

कांग्रेसियों ने आंदोलन की दी चेतावनी
विधायक यशोदा ने मोदी के गारंटी की चुनावी जुमला बताते कहां की पिछले 9 माह में प्रदेश में कोई भी भर्ती नहीं की गई। जिले के विचारपुर , बुंदेली, पंडरिया और संडी के बीच खुलने वाले सीमेंट प्लांट को लेकर कहा कि जिला प्रशासन को इसके विरोध में ज्ञापन देने के बाद भी प्लांट खोलने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने सीमेंट प्लांट को ग्रामीणों की मंशा के खिलाफ पंचायत की प्रस्ताव की अनदेखी, प्रभावितों को मुआवजा और जनसुनवाई को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि इस संबंध में जिला प्रशासन मौन   हैं ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस आवाज उठाने का काम करती है अगर जनता के मर्जी के विरुद्ध सीमेंट फैक्ट्री खुलती है। और अवैध शराब के कारोबार पर लगाम नहीं लगती तो जिला कांग्रेस कमेटी जिला युवा कांग्रेस जिला एन एस यू आई की संयुक्त तत्वाधान में समस्त कांग्रेसी के सहयोग से चरणवध्द तरीके से जिला आबकारी कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट