खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

एटीएम कार्ड बदलकर ग्रामीणों से ठगी, आरोपी बंदी
13-Sep-2024 2:51 PM
एटीएम कार्ड बदलकर ग्रामीणों से ठगी, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 13 सितंबर।
एटीएम मशीन जाकर एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को केसीजी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी द्वारा स्टेट बैंक के एटीएम छुईखदान में सतीश साहू श्यामपुर छुईखदान से धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम से 17000 रूपये तथा पंजाब नेशनल बैंक एटीएम गंडई से प्रार्थी प्रहलाद पटेल निवासी कटंगी गंडई से एटीएम बदलकर धोखाधड़ी कर 16000 रूपये निकाल लिये जिसपर थाना छुईखदान में धारा 420 भादवि0 एवं थाना गंडई में धारा 420, 34 भादवि0 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। 

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई त्रिलोक बंसल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छुईखदान निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले, थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक भीमसेन यादव के नेतृत्व में लगातार विवचेना एवं प्रयास कर आरोपियों की पता तलाश कर लिए गए हैं। 

आरोपी जगप्रीत सिंह गुजराल आगरा (उत्तर प्रदेश), राजा वर्मा जबलपुर, शंकरसिंह चौहान धौलपुर (राजस्थान) को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेजा गया। 
 


अन्य पोस्ट