खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

सर्वेक्षण और अन्य कृषि सांख्यिकी योजनाओं के संबंध में प्रशिक्षण
30-Aug-2024 2:34 PM
सर्वेक्षण और अन्य कृषि सांख्यिकी योजनाओं  के संबंध में प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 30 अगस्त।
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एंव सामान्य अनुमान सर्वेक्षण एवं अन्य कृषि सांख्यिकी योजनाओं के संबंध में जनपद पंचायत खैरागढ़ के सभागार वार्षिक प्रशिक्षण वर्ष 2024-2025 का आयोजन किया गया। 

बैठक में  मास्टर ट्रेनर  जेएन पाडेय पर्यवेक्षक फसल प्रयोग मकसूद आलम संगणक सांख्यिकी आयुक्त भू- अभिलेख एव डीसी साहू एसएसओ केन्द्रीय सांख्यिकी संस्थान दुर्ग के द्वारा जिले के समस्त राजस्व निरीक्षकों पटवारियों, उद्यान विभाग, सांख्यिकी विभाग एंव कृषि विकास विस्तार अधिकारियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एव सामान्य अनुमान सर्वेक्षण हेतु किये जाने वाले फसल कटाई प्रयोग के संबंध में एव वर्षामापी टी आर एस योजना, फसल पुर्वानुमान तैयार करने, फसल प्रयोग के आधार पर आनावारी की गणना करने संबंधी सैद्धान्तिक प्रशिक्षण पीपीटी द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदाय किया गया। बैठक में सैद्धान्तिक प्रशिक्षण के पश्चात राजा फतेहसिह मैदान में फसल कटाई करने प्लाट चयन किये जाने हेतु व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

उक्त प्रशिक्षण में  सुरेन्द्र कुमार ठाकुर प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख के द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का गभीरता पूर्वक पालन कर त्रुटिरहित फसल कटाई प्रयोग का सपादन करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रशिक्षण में  सुरेन्द्र कुमार ठाकुर प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख,  टकेश्वर साहू अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़, रेणुका रात्रे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गंडई-छुईखदान, बीआर पिस्दा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख एव समस्त तहसीलदार उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट