खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 22 अगस्त। छत्तीसगढ़ सरकार में छात्राओं के लिए चल रही सरस्वती साइकिल योजना से शासकीय हाईस्कूल लिमतरा की छात्राएं लाभान्वित हुई। सरस्वती साईकिल योजनांतर्गत प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य व राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने 34 छात्राओं को साईकिल वितरण किया।
विक्रांत सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र व राज्य शासन द्वारा छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना चला रही है। जिससे स्कूल आने जाने में छात्राओंं को परेशानी नहीं होगी।
जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने कहा कि सरस्वती सायकिल योजना के तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं के लिए शासन से मिले उपहार उनकी आगे की पढ़ाई के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय से दूर रहने वाली और आर्थिक तंगी से जुझ रहे परिवार की बेटियो के लिए यह योजना एक बड़ा वरदान है। इस योजना के तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राएं अपने घरों से आसानी से पढ़ाई के लिए स्कूल पहुंच सकती है। कार्यक्रम के दौरान एक पेड़ माँ के नाम के तहत परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम भी किया गया। इस दौरान पूर्व मण्डल भाजपा अध्यक्ष विकेश गुप्ता, क्षेत्रीय जनपद पंचायत सदस्य पं शैलेन्द्र मिश्रा, पारख दास कोसरे, डॉ चन्दू वर्मा, सुजीत चौहान, रामविलास वर्मा, चन्द्रकमल बंजारे, आशीष साहू, उत्तम जंघेल, मन्थिर वर्मा, अनुपमा सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्राये उपस्थित थे।