खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

संगीत विवि में हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस
18-Aug-2024 2:57 PM
संगीत विवि में हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 18 अगस्त।
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पूरे सम्मान एवं हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। माननीय कुलपति एवं कमिश्नर दुर्ग संभाग सत्यनारायण राठौर द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

चार-पांच वर्षों में पहली बार विश्वविद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस का इस तरह से भव्य आयोजन किया गया। 
इस अवसर पर चित्रकला प्रदर्शनी रंगोली सहित कई आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें विश्वविद्यालय के कुल सचिव एवं अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल जी एवं विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण सहभागिता रही। ध्वजारोहण के पश्चात माननीय कुलपति श्रीमान सत्यनारायण राठौर का कुल सचिव प्रेम कुमार पटेल, प्रोफेसर मृदुला शुक्ला अधिष्ठाता कला संकाय, प्रोफेसर राजन यादव अधिष्ठाता दृश्य कला संकाय, प्रो.नमन दत्त अधिष्ठाता संगीत संकाय, डॉ योगेंद्र चौबे लोक संगीत संकाय द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर डीन, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, संगतकार, कर्मचारीगण, विद्यार्थी गण एवं गण मन नागरिक उपस्थित थे
 


अन्य पोस्ट