खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

न्यू बस स्टैंड में लगाया यात्री बसों का निरीक्षण शिविर
12-Aug-2024 4:20 PM
न्यू बस स्टैंड में लगाया यात्री बसों का निरीक्षण शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 12 अगस्त।
पुलिस अधीक्षक केसीजी त्रिलोक बंसल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नेहा पाण्डेय एवं अनुविभागीय अधिकारी  लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में जिले में समर्थ अभियान के तहत लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें न्यू बस स्टैंड खैरागढ़ में समर्थ अभियान के अंतर्गत शिविर लगाकर यात्री बसों को चैक किया गया।
चेकिंग के दौरान 50 बसों के समस्त दस्तावेजों को चेक किया गया साथ बसों में यात्री की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अग्निशामक यंत्र ,यात्री किराया की सूची, प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स की उपलब्धता/अनुपलब्धता  को चेक किया गया। 

निरीक्षण दौरान बस ओके ड्राइवर और कंडक्टर को नेम प्लेट सहित वर्दी लगाने हिदायत दी गई। बस कंडक्टरों  को यात्रियों के सफर दौरान महिलाओं एवं दिव्यांगो के सीट आरक्षित कर उनके बैठने एवं उनकी सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निशा के दौरान बड़ी गाडिय़ों के मैकैनिक को बुलाकर सभी बसों का मेकेनिकल कल पुर्जों का भौतिक निरीक्षण किया गया जिसमें एयर, ऑयल प्रेशर , टायर की स्थिति,की जांच की गई, एवं ड्राइवरों को बस चलाने के पूर्व सभी मेकेनिकल कलपुर्जों , ब्रेक आदि की जांच कराने के पश्चात गाड़ी चलाने की हिदायत दी गई।

निरीक्षण दौरान 8 बसों के ऊपर चालानी कार्रवाई भी की गई। पुलिसिय अधीक्षक त्रिलोक बंसल के समर्थ अभियान के संदेश का प्रचार प्रसार करते हुए यातायात स्टाफ के माध्यम से  नागरिकों से अपील की है की यातायात चालकों के संबंध में कोई भी शिकायत करने हेतु कंट्रोल रूम के नंबर 9479247401 पर तत्काल सूचना देवे।
 


अन्य पोस्ट