खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 1 अगस्त। शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कामठा में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य व खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के शैडो विधायक विक्रांत सिंह के मुख्य आतिथ्य में राज्य सरकार की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत निशुल्क साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विक्रांत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार बधाई के पात्र है जिन्होंने सरस्वती सायकल योजना के तहत शिक्षण करने वाले 9वीं के छात्राओं को निशुल्क सायकल देने की व्यवस्था किये हैं सिंह ने आगे कहा कि न केवल नौकरी के लिए बल्कि अपने आत्मसम्मान, आत्म निर्भरता के लिए भी शिक्षा बेहद जरूरी है। स्वर्णिम कैरियर के लिए कोई शार्ट कट रास्ता नहीं हो सकता। शाला प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत विद्यालय में सत्र 2024-25 में कक्षा 9 वीं में अध्ययन करने वाली 57 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया है।
इस दौरान भाजपा नेता विकेश गुप्ता, आयश सिंह, पं. शैलेन्द्र मिश्रा, हरप्रसाद वर्मा, आलोक श्रीवास, अनूप वर्मा, केशव चन्देल, केशव जंघेल, राजेश वर्मा, देवकुमार सेन, रोहित वर्मा, महेंद्र निषाद, संजय पारख, राकेश वर्मा, राजेश वर्मा, चन्द्रेश वर्मा, चन्द्रकुमार निषाद, उमेश वर्मा, ओम, रेखचन्द वर्मा, जगेशर वर्मा, हिमाचल वर्मा, देवशरण वर्मा, अनिल कुर्रे प्राचार्य निलेन्द्र वर्मा सहित शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राये बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


