खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 31 जुलाई। जिले के छुईखदान विकासखंड के ग्राम जीराटोला में डायरिया फैलने की जानकरी मिलने के बाद कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने प्रभावित गांव पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए शिविर का जायजा लिया। उन्होंने भर्ती मरीजों और स्वास्थ्य अधिकारियों से बातचीत कर उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही कलेक्टर वर्मा ने मरीजों एवं उनके परिजनों से भी मुलाकात की। स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को स्वास्थ्य व्यवस्था के संबंध में जागरुकता के लिए काम करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग की टीम को डोर-टू-डोर जाकर जानकारी लेने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान कलेक्टर ने गांव का भ्रमण कर यथास्थिति की जानकारी ली।
कलेक्टर वर्मा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को पानी की गुणवत्ता की जांच रिपोर्ट जल्द देने एवं टैंकर से स्वच्छ पानी आमजनों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने गांव में डायरिया के एकाएक अधिक संख्या में मरीज मिलने के कारण को जांच कराने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए है। गांव में सर्वे कर जो व्यक्ति डायरिया बीमारी से प्रभावित हो रहे है, उन्हें तत्काल सुविधा देने कहा गया है। जागरूकता शिविर के माध्यम से आमजनों को मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उपचार देने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए है। साथ ही पीएचई विभाग अधिकारियों को पूरे गांव में ब्लीचिंग पावडर के छिडक़ाव सहित सभी पेयजल स्त्रोतों के जांच करने के निर्देश दिए है।
निरिक्षण के दौरान कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने डायरिया रोकने के लिए अधिकारियों को जन जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर घरों को साफ-सफाई रखने, पानी उबाल कर पीने तथा घर के आसपास पानी जमा नहीं रखने की अपील की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम जीराटोला में लगाए गए कैप के स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा कर सभी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने डायरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अमले को 24 घण्टे सतर्क रह कर मरीजों का इलाज करने निर्देश दिए।
जीराटोला में डायरिया के मामले सामने आने के बाद से स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर है। डायरिया प्रभावित गांव में सीएमएचओ डॉ गणेश दास वैष्णव एवं बीएमओ छुईखदान डॉ मनीष बघेल की मौजूदगी में स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। साथ ही स्थिति पर सतत निगरानी बनाए हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार गांव में फिलहाल मरीजों में कमी आयी है।


